MWC 2018: वीवो ने दुनिया का पहला हाफ स्क्रीन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी वाला कांसेप्ट फोन किया पेश

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। वीवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस[1] में कांसेप्ट स्मार्टफोन शोकेस किया है। कंपनी का दावा है की इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 98 प्रतिशत है। चाइनीज कंपनी ने Apex फुल व्यू कांसेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है। इस फोन ने बेजल लेस को एक अलग ही स्तर पर ला दिया है। वीवो का कहना है की उसका फुल व्यू डिस्प्ले नई इंजीनियरिंग का परिणाम है और यह कैमरा, स्पीकर और सेंसर एलिमेंट्स के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। 98 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो पाने के लिए वीवो ने डिस्प्ले के लिए OLED पैनल का चयन किया है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 Plus MWC 2018 में बेहतर कैमरा और टेक्नोलॉजी के साथ हुए लॉन्च[2]

नोकिया 7 प्लस ड्यूल रियर कैमरा के साथ MWC में लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स[5]

सैमसंग गैलेक्सी S9, S9 प्लस MWC 2018 में आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE इवेंट[6]

MWC 2018: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन स्मार्टफोन्स की जानकारी[7]

MWC 2018: 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा अल्काटेल, कीमत और फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा [10]

By Sakshi Pandya

References

  1. ^ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (www.jagran.com)
  2. ^ सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 Plus MWC 2018 में बेहतर कैमरा और टेक्नोलॉजी के साथ हुए लॉन्च (www.jagran.com)
  3. ^ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये स्मार्टफोन्स भी हो सकते हैं पेश, नहीं हो रही है कोई चर्चा (www.jagran.com)
  4. ^ यह भी पढ़ें (www.jagran.com)
  5. ^ नोकिया 7 प्लस ड्यूल रियर कैमरा के साथ MWC में लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स (www.jagran.com)
  6. ^ सैमसंग गैलेक्सी S9, S9 प्लस MWC 2018 में आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE इवेंट (www.jagran.com)
  7. ^ MWC 2018: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन स्मार्टफोन्स की जानकारी (www.jagran.com)
  8. ^ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में दिखेंगे गूगल के पहले एंड्रॉयड GO फोन्स (www.jagran.com)
  9. ^ यह भी पढ़ें (www.jagran.com)
  10. ^ MWC 2018: 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा अल्काटेल, कीमत और फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा  (www.jagran.com)

Post a Comment

أحدث أقدم