गूगल और एयरटेल पार्टनरशिप में लेकर आएंगे एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन

Publish Date:Wed, 28 Feb 2018 07:27 PM (IST)

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। एयरटेल और गूगल साझेदारी में भारत में एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। ये स्मार्टफोन कम कीमत और बजट सेगमेंट को ध्यान में रख कर लाए जाएंगे। एयरटेल पहले से ही अपनी मेरा पहला स्मार्टफोन मुहीम के तहत कई कंपनियों के साथ साझेदारी में फोन लेकर आ चुका है। अब एयरटेल इस मुहीम के तहत एंड्रॉयड गो हैंडसेट लेकर आने वाली है। ये फोन्स इसी साल अमरच में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके अलावा माइक्रोमैक्स और लावा भी एंड्रॉयड गो पर अपना पहला 4G फोन लेकर आने वाली है। 

क्या है कंपनी का लक्ष्य

  • एयरटेल की इस मुहीम का लक्ष्य हर यूजर्स तक कम कीमत में स्मार्टफोन पहुंचाने से लेकर यूजर को कम स्टोरेज, कम डाटा खपत वाले सस्ते स्मार्टफोन मुहैया करवाना है।
  • गूगल ने बीते साल ही साफ कर दिया था की उसका लक्ष्य बजट स्मार्टफोन्स को बढ़ावा देना है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एंड्रॉयड गो पर चलने वाले कई स्मार्टफोन्स से पर्दा हटा है। बता दें कि एयरटेल ने 'मेरा पहला स्मार्टफोन मुहिम' पिछले साल शुरू की थी। इसका उद्देश्य कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध करवाना था। तब से कंपनी, हैंडसेट पर तमाम तरह के कैशबॉक और बंडल्ड प्लान लॉन्च कर चुकी है।

एयरटेल के सीएमओ वाणी वेंकटेश ने बताया, ''एंड्रॉयड गो देश के लाखों फीचर फोन यूजर को बजट स्मार्टफोन का विकल्प देगा।''

क्या है एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन में खास:

  • एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन तीन कंपोनेंट्स से बना है- ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल एप्स और गूगल प्ले स्टोर।
  • सबसे पहले (ओएस), गूगल ने ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाइन किया है, जिससे परफॉरमेंस और स्टोरेज से सम्बंधित समस्या हल हो सके। इसके लिए डाटा मैनेजमेंट फीचर्स दिए गए हैं।
  • दूसरा (गूगल प्ले स्टोर), गूगल एप्स को को लो-एन्ड हार्डवेयर का पूरा लाभ उठाने के लिए बदला गया है। यह गो प्ले के साथ आता है, जो गूगल प्ले स्टोर का छोटा वर्जन कहा जा सकता है। इससे यूजर्स एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ गो प्ले यूजर्स को यह भी बताएगा की उनके फोन के हीसबस इ कौन-सी एप्स बेस्ट रहेंगी।
  • तीसरा (गूगल एप्स), एंड्रॉयड गो डिवाइसेज में कुछ एप्स प्री-इन्सटाल्ड आएंगी। ये एप्स फोन में ज्यादा स्पेस नहीं लेंगी। इन एप्स में गूगल गो, गूगल असिस्टैंट गो, यूट्यूब गो, जीमेल गो, फाइल्स गो एप आदि सम्मिलित होंगी।

यह भी पढ़ें:

लो बैटरी की परेशानी से निजात दिलाएंगे ये तरीके, घंटो बढ़ा सकते हैं बैकअप[1]

फोन के चोरी होने या खो जाने पर इस तरह करें अपने व्हॉट्सएप अकाउंट को रिकवर[2]

फोटो और वीडियो के डिलीट होने पर न हों परेशान, ये एप्स करेंगे आपकी मदद [3]

By Sakshi Pandya

Post a Comment

أحدث أقدم