चैटसिम 2 को अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस के साथ MWC 2018 में किया जाएगा पेश

Publish Date:Sun, 25 Feb 2018 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। चैटसिम सिम कार्ड सेवा प्रदाता ने अपने लेटेस्ट चैटसिम 2 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है ।कंपनी के अगली जनरेशन के सिम कार्ड में अब फ्री और अनलिमिटेड डाटा ट्रैफिक इंटरनेट सर्विस दी जाएगी। इस सिम को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लॉन्च किया जाएगा।

क्या होगा खास?

  • सिम कार्ड बिना किसी सीमा के डाटा एक्सेस, रोमिंग चार्जेज और वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध करवा सकता है।
  • इसके वार्षिक प्लान के अंतर्गत यूजर्स 165 देशों में टेक्स्ट सेंड कर पाएंगे।
  • चैटसिम 2 का वर्ल्ड प्रेमियर मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 बार्सिलोना फरवरी 26 से मार्च 1 के मध्य में किया जाएगा।

चैटसिम फर्स्ट जनरेशन और चैटसिम 2 में क्या अंतर है?

पहली जनरेशन की चैटसिम में सीमाएं थी। उसके अंतर्गत यूजर्स को फोटोज,वीडियोज सेंड करने या वॉयस कॉल्स करने के लिए मल्टीमीडिया क्रेडिट्स खरीदने पड़ते थे। वहीं, चैटसिम 2 में कंपनी का दावा है की उनके प्लान्स के अंतर्गत ही इंटनरेट सर्फ करने और सभी मोबाइल एप्स को एक्सेस करने का मौका मिलेगा।

क्या है कंपनी का कहना?

कंपनी के अनुसार चैटसिम 2 250 से ज्यादा टेलिकॉम ऑपरेटर्स और 165 से देशों के साथ वैश्विक तौर पर काम करता है। सिम कार्ड के साथ उपलब्ध कराए जाने वाले सभी प्लान्स में अनलिमिटेड चैट एक्सेस मिलती है। इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, वीचैट, टेलीग्राम, लाइन, हाइक आदि शामिल हैं। सिम आईओएस, विंडोज और एंड्रॉयड मोबाइल फोन्स और टैबलेट्स के साथ कम्पैटिबल है। इसे माइक्रो, मिनी और नैनो-सिम यानि किसी भी स्लॉट के लिए प्रयोग किया जा सकता है। भारत में चैटसिम 2 की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस प्रोडक्ट की अन्य जानकारी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

MWC 2018 में स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा भी बहुत कुछ होगा खास, जानिए[1]

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 5G तकनीक पर हो सकता है फोकस, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव[2]

MWC 2018: गैजेट्स के महाकुंभ की हर जानकारी, इन स्मार्टफोन्स पर रहेगी दुनिया की नजर[3]

MWC 2018: पिछली गलती सुधारेगा इंटेल, इस तकनीक से देगा विरोधियों को जवाब[4]

MWC 2018: गूगल ला सकता है ऐसी तकनीक, जो आपने अभी तक फिल्मों में ही देखी है[5]

By Sakshi Pandya

Post a Comment

أحدث أقدم