नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोट साल 2016 में बैटरी ब्लास्ट को लेकर चर्चा में रहा था। इसके चलते कंपनी को इस फोन की सेल पर रोक लगानी पड़ी थी। इसके बाद कंपनी ने इस साल इसका अपग्रेडिड वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन का नाम गैलेक्सी नोट8 रखा है। इसमें बैटरी जैसी समस्याएं तो नहीं लेकिन कई और दिक्कतें सामने आईं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी नोट 8 की बैटरी जीरो फीसद चार्जिंग पर फोन को स्विच ऑफ कर देती है। इसके बाद चार्जर कनेक्ट करने पर चार्जिंग में दिक्कतें आ रही हैं। यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि उनका फोन डेड हो गया है। कंपनी के हैल्प फोरम पर यूजर्स की ओर से कई शिकायतें दर्ज हैं। कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि कई तरह की चार्जिंग केबल्स बदलने के बाद फोनको सेफ मोड में ऑन करने की कोशिश की है लेकिन कुछ असर नहीं पड़ा।
सैमसंग ने यूजर्स को प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि उनका स्मार्टफोन वारंटी में है तो वह इस जरूर सही करवा ले। अभी मौजूदा समय में यह सपष्ट नहीं हो पाया है कि ये दिक्कतें किन वजहों से सामने आ रही है।
इससे पहले ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी कि सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेज गैलेक्सी नोट8 में कॉन्टैक्ट एप को ओपन करते ही हैंग हो जाता है। यही दिक्कत कॉन्टैक्ट एप को खोलने के अतिरिक्त मैसेजिंग और फोन को इस्तेमाल करने के दौरान भी देखने को मिल रही है।
Samsung Galaxy Note 8 के फीचर्स
इस फोन में 6.3 इंच का इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके किनारों पर मिनिमम बैजल्स दिए गए हैं। फोन की स्क्रीन सुपर एमोल्ड है, जिसकी रेजोल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल है। इसमें क्वाड एचडी डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, आर्किड ग्रे, डीप सी ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में पेश किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। अमेरिका और भारत के अलावा अन्य देशों में गैलेक्सी नोट8 अपने खुद के एक्सोनस 8895 चिपसेट के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है। गैलेक्सी नोट 8 तीन रोम वैरिएंट में 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध करवाया गया है।
बैटरी और कैमरा: इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy Note 8 ड्यूल रियर कैमरा से लैस है और दोनों ही 12 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह एक ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो कि दोनों कैमरा सेंसर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ उपलब्ध है।
By Praveen Dwivedi
Post a Comment