नई दिल्ली (टेक न्यूज)। 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में रिलायंस जिओ ने सभी दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। कंपनी ने लगातार 10वें महीने सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दी है। रिलायंस जियो नेटवर्क पर अक्टूबर के महीने में औसत 21.8 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में जियो की औसत 4जी डाउनलोट स्पीड 21.8 एमबीपीएस रही। लगातार दूसरे महीने 21 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड देने वाली जियो भारत की पहली कंपनी है। वहीं नवंबर महीने में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन इंडिया 9.9 एमबीपीएसी के साथ दूसरे स्थान, 9.3 एमबीपीएस के साथ भारती एयरटेल तीसरे और 8.1 एमबीपीएस के साथ आइडिया चौथे स्थान पर हैं।
इससे पहले अक्टूबर में आइडिया तीसरे स्थान और एयरटेल चौथे स्थान पर थी। लेकिन नवंबर महीने में एयरटेल ने सुधार करते हुए 7.5 से 9.3 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड दी। 2018 के जनवरी महीने में बीएसएनएल 4जी नेटवर्क शुरू करने जा रही है। ऐसे में अगले साल से उसका आंकड़ा भी इसमें जुड़ जाएगा।
वहीं 4जी अपलोड स्पीड के मामले में अक्टूबर और नवंबर के महीने में कोई भी बदलाव नहीं आया है। 7.1 एमबीपीएस स्पीड के साथ आइडिया पहले, 6.2 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन दूसरे, 4.9 एमबीपीएस के साथ रिलायंस तीसरे और 3.9 एमबीपीएस की स्पीड के साथ एयरटेल चौथे स्थान पर हैं। माय स्पीड एप्लीकेशन के जरिये ट्राई ने रियल टाइम में स्पीड का आकलन किया था।
By Shubham Shankdhar
Post a Comment