नई दिल्ली(टेक डेस्क)। सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन नया कैमरा, डाटा प्रोटेक्शन, वर्चुअल असिस्टेंस और एंटरप्राइज परफॉरमेंस के साथ लॉन्च किए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018[1] के इवेंट में लॉन्च किया गया। इसमें कैमरा को रीडिजाइन करने के साथ-साथ स्मार्टथिंग्स एप, बेहतर Bixby और Knox 3.1 डिफेन्स ग्रेड-सिक्योरिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन की उपलब्धता
गैलक्सी S9 और S9 प्लस मिडनाइट ब्लैक, टायटेनियम ग्रे, कोरल ब्लू और पर्पल कलर वैरिएंट में आएगा। फोन की शिपिंग 16 मार्च 2018 से चुनिंदा बाजारों में शुरू होगी। भारत में उपभोक्ता S9/S9 प्लस को कंपनी की वेबसाइट से 2000 रुपये में बुक करवा सकते हैं।
सैमसंग गैलक्सी S9/S9+ में ये है अतंर:
डिस्प्ले:
- सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 5.8 इंच का क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच(पीपीआई) 531 है।
- सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 6.2 इंच का क्वॉड एचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्कीन लगा है। इसका भी एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच(पीपीआई) 568 है।
रैम:
- सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करता है।
- सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम प्रोसेस के इस्तेमाल से ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रसेसर पर रन करता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9
बैटरी:
- सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर शामिल है।
- सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो एस9 के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।
कीमत:
- सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन की बेस प्राइस 720 डॉलर है, भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की कीमत करीब 46,700 रुपये है।
- सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन की बेस प्राइस 840 डॉलर है, भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की कीमत करीब 55,000 रुपये है।
यह भी पढ़ें:
MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया अपना पहला 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स[2]
MWC 2018: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन स्मार्टफोन्स की जानकारी[3]
MWC 2018: नोकिया का सबसे खास फोन Nokia 8 Sirocco लॉन्च, धूल-पानी का नहीं होगा असर[4]
Huawei ने क्वालकॉम और इंटेल को टक्कर देने के लिए MWC में पहला 5G चिप किया पेश[5]
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये स्मार्टफोन्स भी हो सकते हैं पेश, नहीं हो रही है कोई चर्चा [6]
By Sakshi Pandya
References
- ^ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 (www.jagran.com)
- ^ MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया अपना पहला 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स (www.jagran.com)
- ^ MWC 2018: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन स्मार्टफोन्स की जानकारी (www.jagran.com)
- ^ MWC 2018: नोकिया का सबसे खास फोन Nokia 8 Sirocco लॉन्च, धूल-पानी का नहीं होगा असर (www.jagran.com)
- ^ Huawei ने क्वालकॉम और इंटेल को टक्कर देने के लिए MWC में पहला 5G चिप किया पेश (www.jagran.com)
- ^ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये स्मार्टफोन्स भी हो सकते हैं पेश, नहीं हो रही है कोई चर्चा (www.jagran.com)
Post a Comment