MWC 2018: एलजी V30S ThinQ को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म

Publish Date:Sun, 25 Feb 2018 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC)[1], स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में होने वाले सबसे बड़े टेक में अब महज 24 घंटें से भी कम का समय रह गया है। दुनिया के सभी टेक लवर्स की निगाहें इस इवेंट पर टिकी हैं। सैमसंग, हुवावे, नोकिया समेत एलजी जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को यूजर्स के सामने पेश करेंगी। ऐसे में यूजर्स की निगाहें एलजी पर टिकी हैं, जो पिछले कई सालों से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करते आ रही है। एलजी अपने एलजी V30S ThinQ प्रोडक्ट को इस इवेंट में लॉन्च करेगा।

एलजी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में एलजी 5 फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने MWC 2017 में एल जी6 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो लगभग पूरी तरह से बेजल फ्री डिस्प्ले था। इस साल कंपनी V30S ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन कई हद तक V30 से मिलता जुलता है।

V30S ThinQ और V30 में क्या होंगी समानताएं?

रिपोर्ट्स की माने तो V30S ThinQ और V30 में कई फीचर्स एक समान होंगे इनमें,

  • V30S ThinQ में V30 जैसा ही ड्यूल कैमरा होगा
  • V30S ThinQ में भी 18:9 का एसपेक्ट रेशियो होगा
  • डिवाइस में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो वी30 के बराबर है
  • इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है

एलजी V30S ThinQ के इस फीचर को अपग्रेड किया गया है

एलजी V30 फोन की अगर V30S ThinQ से तुलना की जाए, तो V30S ThinQ के रैम और स्टोरेज को अपग्रेड किया गया है। एलजी ने V30S ThinQ स्मार्टफोन की रैम को 4 जीबी से बढ़ा कर 6 जीबी तक किया है। फोन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज की जगह 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया जाएगा।

इसलिए अलग है एलजी V30S ThinQ

एलजी के स्मार्टफोन पर जारी रिपोर्ट को पढ़ने के बाद यूजर्स के मन में सवाल उठ रहे होगें, कि अगर V30S ThinQ में V30 फोन जैसे ही फीचर्स दिए गए है, तो कंपनी इस फोन को लॉन्च क्यों कर रही है? इस सवाल का जवाब है फोन का सॉफ्टवेयर। एलजी ने इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काम किया है। अगर आसान शब्दों में कहें, तो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में एलजी का सबसे बड़ा लॉन्च इसका सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन है। फोन का सॉफ्टवेयर इसे पहले की तुलना में कहीं ज्यादा स्मार्ट बनाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर किए गए काम का असर फोन के एक्सपीरियंस पर पड़ेगा। फोन यूजर फ्रेंडली होगा, और आपकी आदतों को ये तेजी से अपने सिस्टम में रिस्टोर करेगा।

क्या मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के लिए एलजी तैयार नहीं है?

एलजी के लॉयल यूजर्स की उम्मीदें इस फोन को लेकर अभी भी कहीं ज्यादा है, ऐसे में रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी सवाल उठा रही हैं, कि क्या एलजी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के लिए तैयारी नहीं की थी। इस सवाल पर जानकारों का कहना है, कि पिछले कुछ स्मार्टफोन को लेकर घाटे का सामना कर रही कंपनी ने कुछ नया करने के बजाए खुद की रिब्रेंडिंग करना ज्यादा सही समझा है। इस तरीके को दूसरी कंपनियां भी आजमाती आई हैं, लेकिन क्या ये रिब्रेंडिंग यूजर्स को संतुष्ट कर पाएगा ये सबसे बड़ा सवाल है।

यह भी पढ़ें:

MWC 2018 में स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा भी बहुत कुछ होगा खास, जानिए[2]

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 5G तकनीक पर हो सकता है फोकस, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव[3]

MWC 2018: गैजेट्स के महाकुंभ की हर जानकारी, इन स्मार्टफोन्स पर रहेगी दुनिया की नजर[4]

MWC 2018: पिछली गलती सुधारेगा इंटेल, इस तकनीक से देगा विरोधियों को जवाब[5]

MWC 2018: गूगल ला सकता है ऐसी तकनीक, जो आपने अभी तक फिल्मों में ही देखी है [6]

By Sakshi Pandya

Post a Comment

Previous Post Next Post