साल 2018 में इन टेक गैजेट्स का बेसब्री से इंतजार,बदल जाएगा काफी कुछ

साल 2018 में इन टेक गैजेट्स का बेसब्री से इंतजार,बदल जाएगा काफी कुछसाल 2018 में इन टेक गैजेट्स का बेसब्री से इंतजार,बदल जाएगा काफी कुछ
तकनीकी दुनिया के लिए साल 2018 काफी खास हो सकती है। इस साल आपका दीदार कुछ ऐसे गैजेट्स से हो सकता है जो आपको रोमांचित कर देंगे

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप फ्रूट और वेजिटेबल जूस के लिए खास तौर पर इजाद की गई तकनीक जूसैरो को लेकर रोमांचित हो रहे हैं तो जरा ठहरिए हम आपको कुछ ऐसे टेक गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको रोमांचित कर सकते हैं और ये सब साल 2018 में दस्तक दे सकते हैं।

पहले जानें आखिर क्या है जूसैरो (Juicero): जूसैरो एक स्टार्टअप है जिसका एकमात्र लक्ष्य यह है कि वो आपको फलों के ताजा रस का ऐसा स्वाद उपलब्ध करवाए जिसका अनुभव आपने पहले कभी भी न किया हो। तीन साल के लंबे संघर्ष (स्थापना 2013) के बाद साल 2016 में इसे लॉन्च कर दिया गया था।

अगर सामान्य भाषा में समझें तो जूसैरो एक स्मार्ट और वाई-फाई से कनेक्टेड किचेन एप्लाइंस है और यह एक चौकोर आईवी बैग होता है जिसमें ताजे फल, पानी, और सब्जियों का स्वादिष्ट मिश्रण होता है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की तैयारी, मैस करने की या फिर गंदगी को साफ करने की जरूरत नहीं होती है। आपको सिर्फ यह पाउच अपने हाथ में लेना होगा, एक बटन दबाना होगा और अपने गिलास में जूस को निकाल लेना होगा।

हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको साल 2018 में दस्तक देने वाले उन तकनीकी नवाचारों (टेक इनोवेशन) से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो आपको रोमांचित कर सकते हैं।

प्रत्यारोपित की जा सकने वाली कृत्रिम किडनी (Implantable artificial kidney): दुनिया में तकरीबन 2 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें हर हफ्ते अपने खून (रक्त) को साफ करवाने के लिए किडनी (गुर्दे) डायलिसिस की आवश्यकता होती है। यह एक समय खंपाने वाली बोझिल प्रक्रिया है जिसके बिना रोगी की मौत तक हो सकती है। सैनफ्रांसिस्को की कैलिफोर्निया यूनीवर्सिटी की एक टीम ने पहले ऐसे कृत्रिम गुर्दे (किडनी) विकसित किए हैं जिन्हें प्रत्यारोपित (जगह पर लगाना) किया जा सकता है।

 

यह एक कॉफी कप के आकार का बक्सा होता है जिसमें सिलिकॉन फिल्टर और सजीव गुर्दा कोशिकाएं (किडनी सेल्स) होती हैं जिन्हें बॉयोरिएक्टर में डेवलप किया गया है। इसे रोगी के परिसंचरण तंत्र (सर्कुलेशन सिस्टम) और ब्लेडर से जोड़कर एक दिन में 24 घंटे तक रक्त को साफ किया जा सकता है।

वर्टिकल फॉर्मिंग (Vertical farming): खड़ी हुई या फिर तिरछी सतह पर खेती करने की प्रक्रिया को वर्टिकल फॉर्मिंग कहा जाता है। वर्तमान समय में हम दुनिया की बढ़ती आबादी के लिए पर्याप्त भोजन की उत्पादन को सुनिश्चित करने हेतु अंतरिक्ष और अन्य संसाधनों को खंगालने की कोशिश कर रहे हैं।

वर्टिकल फॉर्मिंग हमें खास तरीके से अनाज का उत्पादन करने की गुंजाइश देती है जिसमें पारंपरिक कृषि के पानी और भूमि के एक छोटे से हिस्से का उपयोग करने की ही जरूरत पड़ती है। इस तरह की खेती में पेस्टीसाइड और फर्टिलाइजर्स की भी जरूरत नहीं होती है।

सैन फ्रांसिस्को के मुख्यालय में अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की ओर से की गई फंडिग का इस्तेमाल करते हुए ताजे उपज को विकसित करने के लिए विशाल इनडोर खेतों का निर्माण कर रहा है। मौजूदा समय में इसमें हरी सब्जियां ही शामिल हैं, इन्हें उन शहरों के अंदर और बाहर उगाया जा रहा है जहां इन्हें खाया जाएगा। ये CO2 (कॉर्बन डाई आक्साइड) की मात्रा को भी कम करने का काम करेगा जो कि उसके (फूड) के परिवहन के लिए आवश्यक है। सैनफ्रांसिस्को में करीब एक लाख वर्ग फुट का कृषि गोदाम तैयार किया जा चुका है। साथ ही इस तरह की दूसरी सुविधी सिएटल (संयुक्त राज्य के पश्चिमी तट पर एक बंदरगाह शहर) के बाहर हाल ही में शुरू की गई है।

बेघर हो चुके लोगों को प्रशिक्षण (Crowd funding training for the homeless): बीम यूके स्थित एक सामाजिक व्यवसाय (सोशल बिजनेस) है जो कि बेघर लोगों की भीड़ को रोजगार प्रशिक्षण मुहैया करवाता है। यह होमलैस चैरिटी के साथ काम कर ऐसे लोगों की पहचान करता है जिन्हें वर्कफोर्स में शामिल किया जा सकता है। यह ऐसे लोगों के लिए ऑनलाइन प्रोफाइल भी बनाता है। यह प्रशिक्षण और संसाधनों की एक रूपरेखा के साथ व्यक्ति के बारे में कुछ पृष्ठभूमि भी उपलब्ध करवाता है।

इन तमाम प्रोफाइल में मौजूदा प्रोफाइल टोनी की है जिसे 5,800 डॉलर की जरूरत थी ताकि वो ट्रेनिंग लेकर इलेक्ट्रीशियन बन पाए। ऐसे ही मैरीलिन को भी 4000 डॉलर की जरूरत थी ताकि वो ट्रेनिंग लेकर टैक्सी ड्राइवर बन पाएं और निजी टैक्सी चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त कर सकें। इन प्रोफाइल ने क्राउडफंडिंग कैंपेन के तौर पर काम किया ताकि लोग इनकी मदद (डोनेशन) कर सकें और बाद में डोनेशन पाने वाले की प्रोग्रेस (प्रगति) की पड़ताल भी कर सकें।

एयरबोन विंड टरबाइन (Airborne wind turbines): मकानी की विशाल "ऊर्जा पतंग" एक नए प्रकार की टरबाइन है जो कि ऐक्रोबेटिक लूप में हवा के विपरीत दिशा में उड़ान भरकर बिजली उत्पन्न करने में सक्षम है। पतंग जैसे ही आसामान में पहुंचती है विंग स्पिन में लगे रूटर्स हवा की दिशा में ही घूमने लगते हैं। बोर्ड पर जेनरेट की गई बिजली नीचे लगे ग्रिड तक पहुंचती रहती है।

इस पतंग का डिजाइन दुनिया के उन हिस्सों में ऐसे ही सिस्टम स्थापित करने की अनुमति देती है जहां नियमित पवन टरबाइन आर्थिक रूप से न ही व्यवहारिक हैं या न हीं आर्थिक लिहाज से वहां यह संभव है। इस पतंग के जरिए इतनी बिजली पैदा की जा सकती है कि करीब 300 घर रौशन हो सकते हैं।

जीन की एडिटिंग (Gene editing): हमारे जो भी गुण होते हैं लक्षण होते हैं और शारीरिक बनावट होती है वो सब कुछ जीन पर निर्भर करती है। जीन में छेड़छाड़ पहले तो संभव नहीं थी लेकिन विज्ञान ने अब इसे भी संभव कर दिखाया है।

क्रिस्पर की "डीएनए कैंची" वैज्ञानिकों को जीनोम (जैनेटिक मैटीरियल) के टुकड़ों को ठीक से लक्षित करने और संपादित करने की अनुमति देती है। बायोमेडिकल रिसर्च में क्रिस्पर एक गेम चेंजर साबित हो सकती है। क्योंकि काफी तेजी और सटीकता के कारण इसका इस्तेमाल आनुवंशिक कोड को संपादित करने के लिए किया जा सकता है। इस टूल को साल 2003 में डेवलप किया गया था।

बेल बॉण्ड के लिए माइनिंग (Mining for bail bonds): बेल ब्लॉक सामान्य तौर पर एक सॉफ्टवेयर है जो कि ऐसे लोगों की मदद के लिए तैयार किया गया है जो कि मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जमानत के बाद का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं।

बेल ब्लॉक के सह-निर्माता ग्रेसन अर्ले ने बताया, “लोग जेल से बाहर आने के लिए प्ली बार्गेन का चुनाव करते हैं बजाए इसके कि वो कोर्ट में खुद का बचाव करें क्योंकि वो बेल का पैसा भरने में सक्षम नहीं हैं।” इसका मतलब यह हुआ कि जिन लोगों को कोर्ट की ओर से दोषी नहीं ठहराया जाता है उन्हें बेल के पैसे न भरने के कारण जेल में ही रहना पड़ जाता है।

अंधे लोगों के लिए ई-रीडर (E-reader for blind people): ब्रेल लिपि ऐसे लोगों को साक्षर और कौशल देने में सक्षम है जिन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता है। इसमें वर्तनी और विराम चिह्न भी शामिल है जो रोजगार की उच्च दर से संबंधित होते हैं।

हालांकि इस कौशल में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जो कि ठीक उसी प्रकार पढ़ने में सक्षम हैं जैसा कि टैक्स्ट टू स्पीच सॉफ्टवेयर करता है। इतना ही नहीं ब्रेल के उत्पादन की लागत कई लोगों के लिए आसान नहीं है। ब्रिस्टल ब्रेली टेक्नोलॉजी ने हाल ही में एक आसान और किफायती दरों मे आने वाले ब्रेली ई-रीडर को इजाद किया है जिसका इस्तेमाल अंधे लोग आसानी से कर सकते हैं।

By Praveen Dwivedi 

Post a Comment

Previous Post Next Post